फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कायस्थ सभा, फर्रुखाबाद द्वारा चित्रगुप्त द्विज पूजन एवं हवन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कायस्थ सभा भवन पक्का पुल स्थित चित्रगुप्त मंदिर में संपन्न हुआ मुख्य यजमान सभा के महामंत्री आलोक रायजादा को पुजारी महावीर प्रसाद ने कलश पूजन व धरती पूजन कराकर चित्रगुप्त जी की मूर्ति पर पोशाक एवं जनेऊ धारण करवाने के पश्चात हवन प्रारंभ किया विधि विधान से हवन पूजन में संविदा समर्पित करने के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों ने सात सात आहुतियां अर्पित की ।
पुजारी जी ने चित्रगुप्त कथा का व्याख्यान किया सभी ने मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण किया एवं कलम का पूजन किया तत्पश्चात पूर्ण आहुति देने के उपरांत सभी ने मुक्त कंठ से मधुर स्वरों में भगवान चित्रगुप्त की आरती गाई और प्रसाद वितरण किया गया।
प्रसाद वितरण कुशल सक्सेना एवं दीपक रायजादा ने प्रेम भाव से सभी को दिया हवन पूजन में पंकज सक्सेना, विनोद सक्सेना कुलदीप सक्सेना, राजीव सक्सेना, रोहित सक्सेना, अशोक सक्सेना, राम सक्सेना, अमित सक्सेना, पियूष सक्सैना, शोभित सक्सैना, कुशाग्र सक्सेना, घनश्याम सक्सेना, रघुनाथ बिहारी सक्सेना, विवेक प्रधान देवेश सक्सेना, दुष्यंत श्रीवास्तव, अंकित सक्सेना, उमाशंकर सक्सेना, बृजेश सक्सेना, देवेंद्र नारायण श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।