राजेपुर/अमृतपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
मंगलवार को भुवनपुर ताजपुर की दिव्यांग महिला कोटेदार सकुना देवी के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा राशन ना वितरण किये जाने की शिकायत की गयी थी जिसके चलते कोटा की निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी थी। महिला कोटेदार ने उपजिलाधिकारी को अपना पक्ष रखते हुए प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र में बताया है कि मेरे खिलाफ राशन ना वितरण करने कि शिकायत गलत है, मुझे राशन वितरण करने में कोई आपत्ति नहीं है तथा शिकायत पत्र में कुछ लोगों के हस्ताक्षर फर्जी है।बटेश्वर पुत्र वंशी, मुकेश पुत्र राजेंद्र,श्यामपाल पुत्र वंशी, दीपू पुत्र जवाहर लाल ने
अपना हाफनामा देते हुए कहा है कि कोटेदार की कुछ लोगों द्वारा गलत शिकायत की गई थी जिसकी जाँच करवानी चाहिए हमें राशन मिलने में कोई समस्या नहीं है और कोटे को बहाल करने की मांग की।