Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दबंगों ने कानूनगो व लेखपाल की सह पर खड़ी फसल में डलवा दी मेंड, गेहूं की फसल की बर्बाद

नवाबगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

दीपचंद्र दीक्षित की रिपोर्ट

सवर्णों की जमीन पर दबंग दबंग लोगों ने खड़ी फसल में अपने गुंडई के दम पर बीचो बीच में डाली मेड विरोध करने पर दबंगों ने हरिजन एक्ट के मामले में फंसाने की धमकी गांव के सवर्णों में भारी आक्रोश कभी भी घट सकती है बड़ी घटना।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कक्योली निवासी दीपचंद्र दीक्षित पुत्र नरेश चंद्र दीक्षित व जमादार पुत्र निरंजन श्रीपाल पुत्र रामस्वरूप बदले सिंह पुत्र अंगनू सिंह बेचेलाल पुत्र नाथूराम सभी पीड़ितों ने उप जिला अधिकारी कायमगंजको दिए प्रार्थना पत्र में मैं दर्शाया की उनकी गांव के ही निकट भूमि गाटा संख्या 944 व 737 ,736 ,9 43 रकबा 12140 हेक्टेयर जिसमें प्रार्थी शाह खातेदार हैं जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो कि साहे पर गांव के ही दबंगों ने खड़ी फसल में बीचो-बीच मेड डालकर गेहूं की फसल बर्बाद कर दी और दबंगों ने अपना कब्जा जमा लिया जब पीड़ित को मामले की जानकारी हुई तो पीड़ित अपने खेत पहुंचा और आरोपी गणों से जब इसकी शिकायत की तो उक्त दबंगों ने एक राय होकर पीड़ित के साथ गाली गलौज किया मारपीट पर उतारू हो गए दोस बस इतना है कि पीड़ित एक ब्राह्मण परिवार से आता है जबकि उक्त आरोपी गढ़ हरिजन परिवार से आते हैं तो उन्होंने पर पीड़ित को हरिजन एक्ट के मामले में भी फंसाने की धमकी दे डाली तब जाकर पीड़ित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा गांव के ही नामजद आरोपी पुत्तू लाल पुत्र ना रोनू मोनू अंकित राघवेंद्र पुत्र गढ़ पुत्तू लाल के विरुद्ध उप जिला अधिकारी कायमगंज को शिकायती पत्र दिया तथा थाना पुलिस से भी अपनी गुहार लगाई उच्चाधिकारियों ने पीड़ित को मामले की जांच करने दिलाने का आश्वासन दिया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?