फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
वाई जी केवीएस क्लब द्वारा एक बार फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के बढ़पुर स्थित महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। इस बार क्लब द्वारा बच्चों और बड़ों के लिये गायन, नृत्य, परंपरागत मॉडलिंग एवं सुपर मॉम और डैड का ऑडिशन कराया गया। ऑडिशन से चुने गए प्रतिभागियों को अगले चरण में प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 08 जनवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे युवक-युवतियों ने अपनी प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पुराने और नए गानों को सुनाकर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वही नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना कौशल दिखाया और कथक सहित आधुनिक गानों पर नृत्य कर अपनी विद्या का परिचय दिया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग में नए नए तरीकों से फोटो शूट कराया। घरेलू महिलाओं और कामकाजी पुरुषों ने भी सुपर मॉम और डैड में जलवे बिखेरे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अविनाश सिंह विक्की, विशिष्ठ अतिथि डा. विनोद तिवारी, समाजसेवी मूलचंद बाथम, निर्णायक मंडल के सदस्य एवं पदाधिकारीगण ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संजीव बाथम ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रतिस्पर्धा पैदा कर उनकी प्रतिभा को सभी के सामने लाना है जिससे उनमें आत्मबल बड़े और वो अपने लक्ष्य को पाने के लिए तार्किक और सामाजिक रूप से मजबूत हो। इस प्रतियोगिता के माध्यम से राइजिंग स्टार ऑफ फर्रुखाबाद की खोज की जा रही है जिससे उनके पंखों को उड़ान मिल सके।
फर्रुखाबाद आइडल का यह सातवां सीजन है पिछले कई वर्षों से शहर के उभरते हुए कलाकारों को क्लब एक ऐसा मंच प्रदान करता रहा है जहां से उनके हौसलों को उड़ान और पहचान मिलती है जिससे वह अपने परिवार, समाज एवं शहर का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में शिवम दीक्षित, अनुराग कनौजिया, उज्जवल शाक्य, मोहम्मद रफी, गौरव कश्यप, आयुष वर्मा, प्रदीप बाथम, प्रशांत कुमार, हर्षित गुप्ता, लोकेश राठौर, आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, सुशील कश्यप, रिंकू चौहान, निर्दोष शुक्ला, भोला नाथ कमल, गौरव तिवारी, मोंटी गुप्ता आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली। निर्णायक मंडल में ज्ञानी गुरुवचन, सुधि सक्सेना, अनुभव लाल, प्रियंका मैसी रहे।
कार्यक्रम का संचालन संजीव बाथम ने किया।
गायन एवं नृत्य में नित्या पांडे, कशिश कश्यप,यशश्वी दीक्षित, वैष्णवी, नंदिनी चतुर्वेदी, संजना शाक्य, उर्वशी चौहान, उन्नति गुप्ता, आरना गुप्ता, गैरांश मिश्रा, आरोही अग्रवाल, पार्थ गुप्ता, मिस्टी वर्मा, सुपर मॉम में प्रीति अग्रवाल, शैलजा मिश्रा आदि ने प्रतिभाग किया।