Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कोहरे का कहर:यमुना एक्सप्रेस-वे पर रेलिंग तोड़कर गिरी डबल डेकर बस,1 की मौत,20 से अधिक घायल

नोएडा।उत्तर भारत में कोहरा अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।नोएडा में कोहरे से मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ।यहां पर एक बस हादसे का शिकार हो गई।जिसमें एक व्यक्ति की मौत और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डबल डेकर बस 60 से अधिक सवारियों को लेकर आगरा से नोएडा जा रही थी।गौतम बुद्ध नगर के दनकौर थाना क्षेत्र के पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच बस कंटेनर के पीछे चल रही थी।इस दौरान अचानक कंटेनर रुका और अधिक कोहरा होने से बस पीछे से टकराकर रेलिंग से नीचे उतर गई। जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा है। एक व्यक्ति की अस्पताल इलाज के दौरान मौत ही है।

उत्तर भारत में कोहरे का कहर

पूरे उत्तर भारत में कोहरा अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है।हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब समेत कई राज्यों में धुंध छाई हुई है।हरियाणा में हाईवे पर हादसे की खबर हैं।हिसार में हरियाणा के डिप्टी सीएम का काफिला हादसे का शिकार हुआ है।हादसे में एक कमांडो घायल है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?