फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील अमृतपुर के ग्राम भाऊपुर चौरासी में उपजिलाधिकारी पदम सिंह थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश के द्वारा सुशासन सत्ता कार्यक्रम के चलते जनचौपाल लगा कर के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने के आदेश दिया बही ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आंगनबाड़ी विनीता देवी के द्वारा कई महीनो से गर्भवती महिलाओ को और बच्चों को राशन न देने की शिकायत उपजिलाधिकारी से की सरोजनी सक्सेना पत्नी राजवीर ने अपने बच्चे इबांश और इवांशी के राशन न देने की माधुरी पत्नी वहोरन ने अपने बच्चे ऋतिक साथ ही गर्भवती महिला शिवानी पत्नी राजा का भी राशन हड़प करने का आरोप लगाते हुई उपजिलाधिकारी से शिकायत की जिसमे पदम सिंह ने संबंधित लेखपाल को आगनवाड़ी का रजिस्टर लेके प्रत्येक लाभार्थी के घरघर जाकर जांच करने के आदेश दिए और साथ ही बताया को अगर शिकायत सही पाई जाती है तो कार्यवाही निश्चित होगी ।
दुर्गेश ने अपने गांव के जनक का खेत खरीदा है जिसका कब्जा न मिलने से उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई । बहा पर मौजूद पशु चिकित्सक ने ग्रामीणों को बताया की सर्दी के मौसम में जानवरों का रखरखाव ठीक से करें और सभी अपने जानवरों का टीकाकरण और बीमा अवश्य करवाएं अन्य किसी भी समस्या के लिए मौके पर मौजूद राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश भाऊपुर चैरासी निवासी ग्राम प्रधान पति जीतू तिवारी ग्राम प्रधान सचिव अशोक कुमार डॉ प्रमित राजपूत पर खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह, एडीओ कृषि , अमित कुमार सचिव,और लेखपाल आशीष यादव लेखपाल मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।