Download App from

सुशासन सप्ताह के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

सुशासन सप्ताह के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीती 19 से 25 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवा निवृत आईएएस एके सिंह राठौर ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एके सिंह राठौर ने अधिकारियों के द्वारा की गई अभिनव पहल एवं प्रक्टिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन की उपलब्धि गांव के हर जनमानस तक पहुंचनी चाहिए। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली एडीएम सुभाष प्रजापति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सुशासन के सम्बंध में विस्तार से बताया एवं जिले के अभिनव प्रयोग पर प्रस्तुति करण के लिए निर्देश दिये।

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो पर कुशल प्रबंधन के लिए तैयार किये गये स्कीम मॉनीटरिंग सिस्टम पोर्टल के सम्बंध में विस्तार से बताया। जिसे अगस्त 2021 से लागू किया जा चुका है। जिला जेल अधीक्षक भीम सेन मुकुन्द ने जेल में फाइव स्टार रेटिंग किचन और आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बारे में सभी को जानकारी दी। कहा कि प्रदेश में जिला जेल पहले स्थान पर है तो भारत में तीसरे नम्बर पर है। प्रदेश सरकार द्वारा किचन व्यवस्था में जिला कारागार फतेहगढ का मॉडल प्रदेश के सभी कारागारों में लागू करने का शासनादेश जारी किया गया है।

जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चन्द्र ने कहा कि अभिनव पहल के तहत जिले की बालिकाओं के लिए ताईकांडों प्रशिक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाऐं प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर रही है। बीएसए लालजी यादव ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए कायाकल्प के तहत कराये गये कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?