अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
समय करीब 5:00 अमृतपुर तहसील क्षेत्र के गांव हुसैनपुर में नवीन परती गाटा संख्या 96 पर जिलाधिकारी के आदेश पहुंचा बाबा का बुलडोजर । नवीन परती जमीन पर जिन लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था और वहां पर शौचालय बना रखे थे उनको बुलडोजर से ढाया गया । बताया गया है कि कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जिलाधिकारी संजय सिंह से की थी । उसी को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपाल गौरव यादव और कानूनगो की देखरेख में नवीन परती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया । मौके पर अमृतपुर थाना पुलिस भी मौजूद रहे । जिसमें कई लोगों के अवैध तरीके से शौचालय ब घूरा वह कूड़ा आदि को बाबा के बुलडोजर से हटाया गया । मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी रही ।