फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पोल से टकराकर दुकान के अंदर शटर तोड़कर जा घुसी। जिससे कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में दुकान व कार में काफी क्षति हुई है।
विवरण के अनुसार अभिषेक राठौर पुत्र राम कुमार राठौर बीती देर रात सेंटर जेल की ओर से छोटी जेल चौराहे की ओर जा रहे थे उसी समय रास्ते में छोटी जेल चौराहे से पहले का अनियंत्रित हो गयी। कार में अभिषेक के अलावा उसका एक साथी भी मौजदू था। कार इतनी रफ्तार में थी कि वह पोल से टकरा एक शटर तोड़ते हुए दुकान के अंदर जा घुसी। जिससे दुकान में काफी नुकसान हो गया।
यह घटना देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी। लोगों ने कार के अंदर से घायल हुए दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला औ अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार बाल-बाल बच गये कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की जानकारी होने पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुँच गये।
