अमृतपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के अमृतपुर में चल रहे फर्जी आधार कार्ड बनाने में एक्सपर्ट रवि सक्सेना पुत्र राजू सक्सेना निवासी अमृतपुर बासी अड्डा के पास सक्सेना जन सेवा केंद्र के नाम से जनसेवा केंद्र चला रहे है।जिसमें एक महिला रेखा देवी पुत्र छोटे सिंह नाम से आधार कार्ड है। जो वर्तमान में नगला हूसा रहती है।रवि सक्सेना जन सेवा केंद्र प्रभारी ने, सूत्रों के हवाले पता चला कि 500 रुपए लेकर उसकी जन्मतिथि 2 वर्ष बढ़ा दी तथा उसका पता भी बदल दिया।महिला ने जिसकी शिकायत जिलाधिकारी संजय सिंह से की तथा उसने डीएम साहब को लिखित प्रार्थना पत्र दिया डीएम साहब ने प्रार्थना पत्र के बाद जांच थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल को दी गई।जिसके बाद पूरे मामले को कुछ लोगो द्वारा थाने में बैठकर दबाया जा रहा है।डीएम के आदशों की धज्जियां उड़ाने में लगे है।
जबकि जिलाधिकारी ने मौके पर जांच कर उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए।जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने मामले को घुमाते रहे और फिर इसका मुकदमा नहीं लिखा। थानाध्यक्ष खुलेआम डीएम संजय कुमार की आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। अमृतपुर थाना अध्यक्ष व कुछ लोग लोग मामले को. दबाने में लगे है।