अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
जनपद फर्रुखाबाद के कस्बा अमृतपुर से हुसैनपुर तक विधायक निधि से बनने बाली सड़क इन दिनों काश्तकारों के लिए मुशीबत बनी हुई है।एक महीना पहले काश्तकारों ने क्षेत्र के कई पत्रकारों को बुलाकर इससे अवगत कराया व पत्रकारों ने सड़क के अधूरे पड़े कार्य से आने वाली परेशानियों के बारे में लिखा लेकिन किसी भी सम्बंधित अधिकारी ने इसपे कोई ध्यान नही दिया और ना ही ठेकेदार ने कोई सुध ली। काश्तकारों ने पुनः अपनी परेशानी को बताया है कि लगभग 2 महीनों से सड़क पर अभी तक खुले हुए पत्थर पड़े हुए है इन पत्थरों को दबाया तक नही गया है जिससे आये दिन कोई ना कोई बाइक से फिसल जाता है हुसेनपुर से अमृतपुर आने वाले स्कूली बच्चों को काफी समस्या होती है कभी कभी साइकिल फिसल जाने से बच्चों के चोट भी लग जाती है। काश्तकारों के खेत मे आलू की हरी फसल खड़ी है खेतों में पानी लगाने के लिए पम्पसेट ले जाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। लेकिन ठेकेदार लगता है इस सड़क को लगभग भूल ही गया है।सड़क का कार्य अधूरा ही है। लगभग 2 महीना हो चुका है। आखिर किसान अपनी समस्या को किस माध्यम से अवगत कराये जिससे ठेकेदार व अधिकारियों की नींद खुल सके।