शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में राजस्थान पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी की है | बाहर की पुलिस की देख क्षेत्रवासियों में चर्चाओं का विषय गर्म रहा |
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जनपद देवास क्षेत्र के कन्नौद से थाना क्षेत्र के ग्राम सहरैया निवासी विवेक कुमार 16 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था| मंगलवार को शमसाबाद पहुँची राजस्थान पुलिस के एसआई सरदार मंडलोई ने पुलिस टीम के साथ नगर के मोहल्ला सरैया निवासी विवेक कुमार के घर पहुँच छापा मारा जहां पुलिस को सफलता नहीं मिली | पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचा दिया जहां उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया और कहा कि आरोपी युवक की तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए | बताया गया है कि आरोपी वहा किसी कंपनी में कार्य करता था | किसी तरह युवक की किशोरी से मुलाक़ात हुयी और वह किशोरी को बहला-फुसलाकर वहां से भगा लाया था | बताया गया है आरोपी के पिता हृदय रोग से पीड़ित है इसलिए उन्हें थाने में हिदायत देकर छोड़ दिया गया है |
