कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
जनपद फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बीती रात पुलिस को एक और सफलता मिल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंपिल आरके सिंह एवं एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार तथा सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन रुदायन परिसर के पास स्थित एक मंदिर की बगल वाले स्थान की घेराबंदी कर ,सतर्क पुलिस दल ने वहां से एक संदिग्ध व्यक्ति को अपनी हिरासत में ले लिया। बताया गया कि संदिग्ध रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कहीं जाने की फिराक में था। तब तक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछने पर उसने अपना नाम गंगा सिंह पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज बताया। नाम पता स्पष्ट होने पर ज्ञात हुआ की यह गंगा सिंह वही है। जिस पर ₹15000 का इनाम घोषित है। पकड़े गए अभियुक्त पर थाना कंपिल में विभिन्न अपराधिक धाराओं में तीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस के अनुसार उसके अपराधिक इतिहास की पड़ोसी जनपद तथा जनपद फर्रुखाबाद के विभिन्न थानों से जानकारी की जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आए अभियुक्त के पास से किसी भी प्रकार के अवैध असलाह मिलने की पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। अभियुक्त का थाने से विधिक कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया गया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
