Download App from

लोहिया अस्पताल की ओपीडी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ रही भीड़

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

लोहिया अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। जहां खांसी, जुकाम का हमला तेज हुआ है तो वहीं वायरल भी शरीर तोड़ रहा है। मरीज दर्द से कराह रहे हैं। ओपीडी में 600 से अधिक पर्चे बने। इसमें 300 से ज्यादा लोग मौसमी बीमारियों के इलाज को पहुंचे। सुबह से ही ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। पहले पर्चा बनवाया और फिर बाद में डॉक्टर को दिखाने के लिए दूर दराज से आये मरीज लाइन में लगे। आनलाइन पर्चा का जो सिस्टम लागू हुआ है उससे बीमारों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है और पर्चा बनवाने के लिए दूसरो का सहारा लेना पड़ता है।

सुबह फिजीशियन अपने कक्ष में बैठे ही थे कि उनके पास चार दर्जन से अधिक मरीजों की भीड़ लग गयी इसमें अधिकतर मरीज मौसमी बीमारी के थे। किसी को वह देखकर दवा लिख रहे थे तो किसी को बीमारी पूछकर ब्लड की जांच के लिए भेज रहे थे। जो लोग लाइन में लगे थे उन्हें समझाया जा रहा था कि अव्यवस्था न करें जो लोग इलाज को आये हैं उन सभी को इलाज मिलेगा। इसके बाद भी लाइन में लगे लोग धक्का मुक्की करते रहे। हृदय रोग विशेषज्ञ के पास भी मरीजों की भीड़ रही। मौसम का जो मिजाज बदला है उस पर उन्होंने मरीजों को सलाह दी और नियमित दवाई पर जोर दिया। कहा कि शरीर में जरा सी भी दिक्कत लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बगैर डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न खायें नहीं तो दवा सेहत पर भारी पड़ सकती है।

आर्थो सर्जन फतेहगढ़ दिव्यांग बोर्ड डयूटी पर गये थे ऐसे में ओपीडी में आये मरीज इलाज को भटकते रहे और बाद में परेशान होकर लौट गये। सर्जन ने भी बैठकर मरीजों को देखा। जिन लोगों के आपरेशन करने थे उन्हें जांच के लिए भेजा गया। अन्य लोगों को दवा दी गयी। ओपीडी में डॉक्टर कक्ष से लेकर पर्चा काउंटर तक जबरदस्त भीड़ थी। इसमें खांसी के भी गरीज बड़ी संख्या में थे। राजौरी निवासी वृद्धा रामकली ने बताया कि उन्हें दो सप्ताह से तेज खांसी आ रही है। दवा हरदोई में ली थी आराम नहीं मिला। अब यहां फिजीशियन को दिखाने आयी हैं। दवा लेकर घर जा रही हूं। डॉक्टर ने आराम करने की सलाह दी है। खुटिया गांव निवासी राकेश ने बताया कि तीन सप्ताह से खांसी नहीं जा रही है। डर लग रहा है कि कहीं कोई बीमारी तो नहीं जकड़ रही है। फिजीशियन को दिखाया तो उन्होंने इनफेक्शन बताया। अब जाकर राहत मिली है। दवा लेकर जा रहा हूँ। इस तरह से और भी कई मरीज मौसमी बीमारियों को लेकर परेशान होते हुए नजर आये।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?