कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
नगर पालिका परिषद कायमगंज पूर्व चेयरमैन रीता गंगवार के पति प्रमुख समाजसेवी अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ शरद गंगवार ने अपने समर्थक के साथ कायमगंज नगर के मोहल्ला बजरिया वृंदावन बाजार में घर घर व दुकान दुकान वोट मांग कर आशीर्वाद दिया उनकी सरल स्वभाव को देखकर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों से उठ उठ कर उनका अभिवादन किया।
इस मौके पर उनके साथ निगम गंगवार नफीस अंसारी गौतम गंगवार अरशद अंसारी पंचम धन्यवाद इमरान अंसारी रितिक गंगवार मनु सक्सेना राधा पाठक रईस के अलावा समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
