ट्रैक्टर तिरंगा मार्च आयोजित कर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने दिखाई अपनी ताकत – जिलाध्यक्ष अजय कटियार

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – किसान मजदूर का उत्पीड़न एवं शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने जनपद फर्रुखाबाद में विभिन्न मांगों जैसे एमएसपी गारंटी कानून, किसान नेता डल्लेवाल जी द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन के मुद्दे को लेकर फर्रुखाबाद के प्रत्येक ब्लॉक में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम मोहम्मदाबाद ब्लॉक में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व कानपुर बुंदेलखंड जोन के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा एवं जनपद फर्रुखाबाद के जिला अध्यक्ष अजय कटियार एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदाबाद संजय यादव द्वारा किया गया l ब्लॉक अध्यक्ष संजय यादव एवं किसान नेता अनिल यादव द्वारा बड़ी संख्या में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया l उपरोक्त ट्रैक्टर मार्च मोहम्मदाबाद मुख्य बाजार से होते हुए रोहिल्ला चौराहे के नजदीक स्थित कारगिल पंप पर समाप्त हुआ l बढ़पुर एवं कमालगंज ब्लॉक द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन बघार गढ़िया ढ़िलावल से किया गया ।

उपरोक्त ट्रैक्टर तिरंगा मार्च सेंट्रल जेल चौराहे से होते हुए मसैनी चौराहे आवास विकास के पश्चात भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला कार्यालय नेकपुर चौरासी पर समाप्त हुआ, बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर लेकर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च में शामिल हुए, इस दौरान किसानों ने जबरदस्त नारेबाजी की, बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहें, चौ नरेश टिकैत जिंदाबाद, चौ राकेश टिकैत जिंदाबाद, जिला कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया l इस दौरान मनीष मिश्रा,रजनी तिवारी , रामेश्वरी मिश्रा, आयु मिश्रा, मीरा कश्यप , कुमकुम, शिल्पी,अनुज कटियार, अनुपम कटियार, रनवीर पाल,राज तिवारी,रजत यादव,कुलदीप कुशवाह मौजूद रहे l बढ़पुर ब्लॉक के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अजय कटियार, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम शाक्य ,जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव,मुकेश शर्मा जिला संरक्षक विजय शाक्य के द्वारा किया गया l इसी क्रम में राजेपुर ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्ष अनीस सिंह सोमवंशी, तहसील अध्यक्ष सुशील दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा, युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप अवस्थी के नेतृत्व में तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया l ग्राम गांधी से ट्रैक्टर द्वारा डबरी चौराहा होते हुए राजेपुर मुख्य बाजार में होते हुए अलीगढ़ कड़क्का चौराहे पर समापन किया गया l बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे l नवाबगंज ब्लॉक एवं शमशाबाद ब्लॉक द्वारा संयुक्त रूप से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया l जिसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत ) के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद शाक्य, गोपी शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष बब्लू खटीक द्वारा किया गया यहां पर भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर व किसान उपस्थित रहे और किसानों का जोश देखने लायक रहा l इसी क्रम में कायमगंज ब्लॉक के अंतर्गत ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव एवं जिला संरक्षक छबीनाथ सिंह शाक्य,जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश गंगवार के नेतृत्व में ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया l यहां पर भी दर्जनों की संख्या में यात्रा में ट्रैक्टर मौजूद रहे 

उपरोक्त तिरंगा मार्च के दौरान जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित की गई है है हमारी जो मांगे अभी तक लंबित चल रही थी उनको लेकर आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा तिरंगा मार्च का आयोजन कराया गया है उन्होंने आगे कहा कि किसानों का उत्पीड़न एवं शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l जिन किसानों की समस्याएं अभी तक लंबित चल रही हैं उनको लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से उनकी समस्याओं का निस्तारण शासन प्रशासन से कराया जाएगा l गणतंत्र दिवस के अवसर पर अजय कटियार ने कहा की शासन और प्रशासन को नहीं भूलना चाहिए कि जब देश का किसान खुशहाल होगा तभी देश तरक्की करेगा l किसान के हित की योजनाएं शासन को लानी चाहिए | सभी फसलों के लिए कानूनी रूप से गारंटीकृत खरीद के साथ सी2$50 प्रतिशत पर एमएसपी देनी सुनिश्चित की जाए।

गन्ने का मूल्य उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में खर्च के अनुपात में 500 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए, क्योंकि पेराई सत्र चले 2 माह से भी अधिक का समय हो गया है। भुगतान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जाए।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी पिछले कई दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए केन्द्र सरकार किसानों की सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करें।
ऋणग्रस्तता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक ऋण माफी।राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म किया जाए। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक सेवाओं। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली का निजीकरण न किया जाए। कोई प्रीपेड स्मार्ट मीटर न हो, कृषि पंपों के लिए मुफ्त बिजली हो, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाए।अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करें, एलएआरआर अधिनियम 2013 और एफआरए को लागू करें। केन्द्र सरकार न्यू नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट पॉलिसी को रद्द करे साथ ही सभी किसान संगठनों से चर्चा कर एक प्रभावी नीति तैयार करें ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

India
+72°F
Low cloudiness
8 mph
58%
760 mmHg
11:00 PM
+72°F
12:00 AM
+72°F
1:00 AM
+70°F
2:00 AM
+68°F
3:00 AM
+66°F
4:00 AM
+66°F
5:00 AM
+66°F
6:00 AM
+64°F
7:00 AM
+68°F
8:00 AM
+75°F
9:00 AM
+81°F
10:00 AM
+84°F
11:00 AM
+88°F
12:00 PM
+90°F
1:00 PM
+91°F
2:00 PM
+91°F
3:00 PM
+91°F
4:00 PM
+90°F
5:00 PM
+84°F
6:00 PM
+81°F
7:00 PM
+79°F
8:00 PM
+77°F
9:00 PM
+75°F
10:00 PM
+75°F
11:00 PM
+75°F
Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?