फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – जनपद के मोहम्मदाबाद ब्लॉक के अंतर्गत मुरहास कन्हैया स्थित कंचन पुस्तकालय एवं कंप्यूटर लोकवाणी केंद्र का मुख्य अतिथि बतौर मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे ने फीता काटकर प्रतिष्ठानों का शुभारंभ किया , मिस्टर फर्रुखाबाद हर्ष दुबे ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और आज का नागरिक भी , इसके साथ ही युवाओं को शिक्षित होना जरूरी है जिससे वह देश के विकास में अपना अहम योगदान दे सके और नए राष्ट्र का निर्माण हेतु संकल्पित रहे । इसके साथ ही अनमोल दीक्षित , उदित मिश्रा , कृष्णा वर्मा , मोनू दीक्षित एवम् आदर्श श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे । पुस्तकालय संचालक ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया एवम् आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया । पुस्तकालय संचालक प्रतीक राजपूत ने हर्ष दुबे का माल्यार्पण किया ।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)