कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, आलोक शुक्ला की रिपोर्ट – आज PDA की जन पंचायत विधानसभा 192 कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पट्टी मदारी में पूर्व विधायक अजीत कठेरिया के नेतृत्व में सुल्तान सिंह यादव बाबा शशिकांत उर्फ बबलू कठेरिया एवं शिवकुमार कठेरिया के आयोजन में संपन्न हुई जिसमें समाजवादी पार्टी की नीतियों को कृतियों को जन-जन में पहुंचने का काम किया।
हमारे साथ उपस्थित रामनिवास खटीक राजेश शाक्य ज्ञान सिंह वर्मा रामवीर नट नजाकत अली खान छिददन लाल कठेरिया प्रीतम वर्मा मास्टर विद्यासरण कठेरिया राजपाल कोटेदार सरफुद्दीन खान ओमकार अशर्फीलाल जाटव एवं युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम कुमार यादव कार्यक्रम प्रभारी जिला सचिव ओम प्रकाश यादव बिहारी पुष्पेंद्र यादव सीटू इंद्रेश यादव कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने किया अध्यक्षता मास्टर दफेदार कठेरिया ने की। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने दी।
