आगामी 11 फरवरी को संपन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

आगामी 11 फरवरी को संपन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज अश्वनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक न्यायिक अधिकारियों के साथ संपन्न हुयी | बैठक में लघु समनीय अपराधिक मामलों को निबटाने के लिए चर्चा की गयी |

बैठक का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अपर जिला जज नरेन्द्र प्रकाश ने किया | बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला जज श्री त्रिपाठी ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 11 फरवरी संपन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक, दीवानी, श्रम और बिजली से सम्बंधित मामलों को चिन्हित कर निस्तारण करें | इसके अलावा धारा १३८ ऍनआई एक्ट ई चालान, ट्रैफिक चालान आदि से सम्बंधित भी विभिन्न प्रकार के लघु समनीय आपराधिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किये जाएँ |

उन्होंने कहा कि जो भी मामले चिन्हित किये जाएँ उनसे सम्बंधित पक्षकारों को समय से नोटिस तामील कराने की बात कही जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण किया जा सके | विभिन्न न्यायालयों में अब तक 3091 मामले चिन्हित किये जा चुके हैं |

बैठक में अपर जिला जज प्रथम विष्णु चन्द्र वैश्य, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी व विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट अपर जिला जज महेंद्र सिंह, विशेष न्यायाधीश एंटी डकैती कृष्ण कुमार, विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट राकेश कुमार सिंह, विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट प्रेम शंकर, अपर जिला जज सुमित प्रेमी, अपर जिला जज संदीप तिवारी, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार त्यागी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिवम कुमार, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अखिल कुमार, अपर सिविल जज पारस यादव, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन कुमारी जागृति गुप्ता, एसीजेएम सुश्री आरती मौर्या, एसीजेएम विवेक यादव, सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी रजत प्रकाश सोन आदि न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?