कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
सीएससी एकेडमी एवं विद्या पांइट्स के अंतर्गत कौशल विकास मिशन के तहत जिस परीक्षा का आयोजन शंकुतला देवी महिला महाविद्यालय में किया गया था उसके आज रिपोर्ट कार्ड (अंक पत्र) वितरित किए गये सभी छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए अंक पत्र वितरित शंकुतला देवी महिला महाविद्यालय में किये गये जिसमें संस्था के प्रबंधक संदीप कुमार , परिक्षा संरक्षक विवेक दुबे , (परिक्षा नियंत्रक) चीफ कोआर्डिनेटर अनन्त दुबे, एग्जामिनर आकाश दीक्षित एवं टीम मेम्बर अर्पित दुबे शामिल रहे।
![Arohi Today News](https://arohitodaynews.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20171228-WA0041_1-1_uwp_avatar_thumb.jpg)